Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सूर्य देव को जल चढ़ाने के लाभ

8 बजे से पहले सूर्य देव को जल चढ़ाने के 10 लाभ एवं सही विधि

पृथ्वी में उपस्थित प्रत्येक जीव और प्राणी का सूर्य से एक घनिष्ठ संबंध होता है। सूर्य के तेज से हमें रोशनी दिखाई पड़ती है तथा उन्हीं के प्रकाश से हम, चंद्रमा की चांदनी और दीपक का प्रकाश देखने में समर्थ होते हैं। सूर्य की किरणों से ही पेड़ पौधे जीवित हैं और उनके जीवित होने के कारण प्रत्येक प्राणी श्वास ले पा रहा है। इतना ही नहीं, पृथ्वी का प्रकाट्य भी सूर्य के तेज से ही हुआ है। यदि सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक नहीं पहुंचे, तो पूरा संसार रूक जाएगा चारों तरफ अंधकार छाने लगेगा और सृष्टि का विनाश हो जाएगा। पृथ्वी को प्रकाश प्रदान करने के लिए हमें सूर्य देव का आभार प्रकट करना चाहिए, क्योंकि वह नि:स्वार्थ भाव से बिना रुके युगों-युगों से प्रकृति के संतुलन के लिए प्रकाश तथा तेज प्रदान कर रहे हैं, जिसके कारण ही आज हम और आप इस संसार में जीवन यापन कर पा रहे हैं। उनका आभार प्रकट करने के लिए हमें केवल सूर्योदय के उपरांत उन्हें जल चढ़ाना चाहिए, जिसका उल्लेख शास्त्रों में भी मिलता है।    सूर्य को अर्घ्य देने की सही विधि   सूर्य देव को अर्घ्य देने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं, साथ ही यह हमारे स्वास्थ्य के