भारतीय सेना की पैरा एस एफ कमांडो दुनिया की सबसे ताकतवर कमांडो में से एक है। यब कमांडो जमीन के साथ-साथ पानी और हवा से दुश्मनों को खत्म करती है। इसका जीता जागता उदाहरण हमने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक में देख ही लिया है। कमांडो के सामने दुश्मनों के पसीने छूट जाते हैं, ऐसा इसलिए हैं क्योंकि कमांडो को बनने के लिए बहुत कठिन फिजिकल परीक्षा से गुजरना पड़ता है, जिसमें से महज 10 फिसदी युवा ही परीक्षा पास कर पाते हैं। परीक्षा पास करने के बाद उन्हें दुनिया की सबसे कठिन ट्रेनिंग दी जाती है, जिसके बाद वह दुनिया के सबसे ताकतवर कमांडो बनते हैं। हालांकि ट्रेनिंग के दौरान कई जवान हार मान लेते हैं। कमांड़ों बनने के लिए तेज दिमाग के साथ-साथ फिजिकल फिटनेस की बहुत मायने रखता पैरा कमांडो पैरा कमांडो भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट की विशेष स्पेशल फोर्स टुकड़ी है। यह टुकड़ी विशेष कार्यों जैसे कि स्पेशल ऑपरेशन्स, डायरेक्ट एक्शन, होस्टेज प्रॉब्लम, एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन्स, दुश्मन के आक्रमण, आदि मुश्किल कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इसी तरह से नेवी में मार्कोस और वायु सेना में गरुड...