Skip to main content

Posts

Showing posts with the label नवग्रह शांति पूजन

नवग्रह शांति पूजन का महत्व एवं लाभ

मनुष्य के जन्म के उपरांत ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति को ध्यान में रखकर उनकी कुंडली तैयार की जाती है. जिसे हम आसान शब्दों में जन्म पत्री कहते हैं. कुंडली हमारी वर्तमान स्थिति के साथ-साथ भविष्य के कार्यों को बताती है, हालांकि केवल वैदिक पंडित ही कुंडली को समझ सकते हैं. कुंडली में ग्रहों की दशा एवं दिशा बदलती रहती है और जब इनमें कुछ बदलाव आता है तो हमारे जीवन  में भी इसका असर सकारात्मक और नकारात्मक रूप में देखने को मिलता है. यदि ग्रहों की दिशा ठीक ना हो तो बहुत सी कठिनाइयों और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ग्रह अपनी दिशा समय आने पर स्वयं ही बदतले हैं लेकिन नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए नवग्रह पूजा के माध्यम से कुंडली में ग्रह दोष को कम कर सकते हैं.   नवग्रह शांति पूजन का महत्व   नवग्रह शांति पूजा किसी भी व्यक्ति की कुंडली के दोषों को कम करने के लिए की जाती है. कुंडली में कुल नौ ग्रहों की उपस्थिति होती है, जिसमें  सूर्य, चन्द्र, मंगल, बुद्ध, गुरू, शुक्र, शनि , राहु और केतु शामिल हैं. ये ग्रह कुंडली में सदैव ही रहते हैं, लेकिन किसी भी एक ग्रह के असं...