Skip to main content

पैरा SF कमांडो कैसे बनते हैं?

भारतीय सेना की पैरा एस एफ कमांडो दुनिया की सबसे ताकतवर कमांडो में से एक है। यब कमांडो जमीन के साथ-साथ पानी और हवा से दुश्मनों को खत्म करती है। इसका जीता जागता उदाहरण हमने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक में देख ही लिया है। कमांडो के सामने दुश्मनों के पसीने छूट जाते हैं, ऐसा इसलिए हैं क्योंकि कमांडो को बनने के लिए बहुत कठिन फिजिकल परीक्षा से गुजरना पड़ता है, जिसमें से महज 10 फिसदी युवा ही परीक्षा पास कर पाते हैं। परीक्षा पास करने के बाद उन्हें दुनिया की सबसे कठिन ट्रेनिंग दी जाती है, जिसके बाद वह दुनिया के सबसे ताकतवर कमांडो बनते हैं। हालांकि ट्रेनिंग के दौरान कई जवान हार मान लेते हैं। कमांड़ों बनने के लिए तेज दिमाग के साथ-साथ फिजिकल फिटनेस की बहुत मायने रखता  

पैरा कमांडो 

पैरा कमांडो भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट की विशेष स्पेशल फोर्स टुकड़ी है। यह टुकड़ी विशेष कार्यों जैसे कि स्पेशल ऑपरेशन्स, डायरेक्ट एक्शन, होस्टेज प्रॉब्लम, एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन्स, दुश्मन के आक्रमण, आदि मुश्किल कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इसी तरह से नेवी में मार्कोस और वायु सेना में गरुड कमांडो होते हैं। 

पैरा एस एफ कमांडो बनने के लिए 2 तरीके हैं- 1.जो सैनिक पहले से ही सेना में कार्यरत है वह डायरेक्ट कमांडो फिजिकल परीक्षा और ट्रेनिंग पास करने के बाद कमांडो बन सकते हैं। 2. अफसर परीक्षा- NDA एवं CDS के  माध्यम से कमांडो ऑफिसर बन सकते हैं।  

पैरा कमांडों के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट 

  • जैसा कि हम सब जानते हैं कि फौज के लिए दौड़ सबसे अधिक मायने रखती है, इसी प्रकार से पैरा एस एफ कमांडो की फिजिकल परीक्षा के लिए 5 किलो मीटर की दौड़ महज 20 मिनट में समाप्त करनी होती है।  
  • अगले पड़ाव में 1 मिनट में न्यूनत 40 पुश अप्स लगाने अनिवार्य है। 
  • न्यूनतम 14 चिन अप्स  
  • 2 मिनट में 80 सिट अप्स 
  • 1 मिनट में 17 बार मीटर शटल टेस्ट 

पैरा कमांडो का नारा 

शौर्यम् दक्षम् युद्धै। 

बलिदान परम धर्म:।। 

Para SF कमांडो फिजिकल टेस्ट के लिए कैसे करें तैयारी 

पैरा एस एफ कमांडो बनने के लिए आम भर्ती से परे कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ता है। जिसमें सबसे अहम है आपकी फिटनेस, इसके लिए आपको अपनी आदत में सुधार एवं बदलाव करना पड़ेगा। फिटनेस के लिए स्ट्रेंथ, एंड्यूरेंस, और फ्लेक्सिबिलिटी पर काम करने की जरूरत होती है। हालांकि सैनिकों में फिटनेस तो होती है और वह फिजिकल परीक्षा पास भी कर लेते हैं, लेकिन फिर उन्हें ट्रेनिंग के दौरान बहुत कठिनाइयां का सामना करना पड़ता है, हालांकि ये कठिनाइयां ट्रेनिंग का हिस्सा होती हैं, लेकिन यदि आप पहले से ही अभ्यास करते रहें तो ट्रेनिंग के दौरान आपको अधिक शारीरिक कष्ट महसूस नहीं होगा।  इसके लिए आपको रोजाना इन पॉइंट्स पर ध्यान देना होगा-  

  • नियमित व्यायाम के साथ आपको खुद के लिए और अधिक समय निकालना पड़ेगा, ताकि आपका स्टैमिना, स्ट्रेंथ, और एंड्यूरेंस बढ़े। 
  • 20 मिनट में 5 किलो मीटर दौड़ना है, तो जाहिर है कि यहां पर आपकी गति बहुत मायने रखती है, इसलिए रोजाना तेज दौड़ने का प्रयास करें। जिसके लिए आपको रोजाना 3 घंटे केवल दौड़ की ही प्रैक्टिस करनी चाहिए।  
  • इसके साथ ही आपको रोजाना पुश अप्स, चिन अप्स, सिट अप्स की प्रैक्टिस करनी होगी।  

यह तो हुईं फिजिकल परीक्षा के लिए टिप्स, लेकिन अब 90 दिनों चलने वाली ट्रेनिंग के लिए कभी-कभी 36-36 घंटे बिना पलक झपकाए बैठना पड़ता है, या कहें कि उन्हें गंभीर टार्चर से गुजरना पड़ता है और उनकी 90 दिनों तक चलने वाली ट्रेनिंग शेड्यूल इस प्रकार है- 

  • रोजाना सुबह 3 से 4 बजे के बीच जागना फिर 60 से 65 किलो का भार लेकर 20 किलोमीटर तक दौड़ना। 
  • हवाई जहाज से पैराट्रूपर्स की ट्रेनिंग के लिए 33000 फिट की ऊंचाई से जंप लगाना, जिससे वह हवा में लड़ाई के लिए परफैक्ट बनते हैं।  
  • पानी में लड़ने के लिए उन्हें पानी में रहकर लड़ने की ट्रेनिंग दी जाती है।  
  • 1 महीने के बाद, जब वह शारीरिक रूप से फिट होते हैं फिर उन्हें हथियारों से रूबरू करवाया जाता है और ट्रेनिंग दी जाती है।  
  • ताइकांडो की प्रैक्टिस भी पैरा कंमाडो ट्रेनिंग के दौरान जवानों को दी जाती है।  
  • इसके अलावा इन जवानों को कमांडो बनाने के लिए मेडिकल, कुकिंग, विदेशी भाषा समेत कुल 9 प्रकार की कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। 

इस प्रकार से 3 महीने तक सफलतापूर्वक ट्रेनिंग एवं टास्क कंप्लीट करने पर उनका चयन बतौर पैरा एस एफ कमंडो के तौर पर किया जाता है। यदि आप भी किसी भी प्रकार की डिफेन्स फिजिकल ट्रेनिंग की तैयारी करना चाहते हैं तो इसमें फौजफिट ऐप आपकी सहायता कर सकता है। जहां पर डिफेन्स फिजिकल की ट्रेनिंग दी जाती है।   

 

Comments

Popular posts from this blog

Reasons why Haldi ceremony is important in Hindu Weddings

A wedding or marriage is one of the most significant events of an individual's life. It signifies the unison of two souls where husband and wife support each other in fulfilling their dharma throughout life. According to various Shastras (Holy Hindu Texts), this ceremony marks the entry of these two individuals into Grihasta Ashram (married life) together to celebrate happiness, support each other through ups and downs, continue the family lineage, and procreate to transmit knowledge, traditions, and ancestral rites.   In Hinduism, the wedding ceremony is incomplete without certain pre-wedding rituals, and Haldi, or Haridra Lepan, is one of the significant rituals that mark the beginning of this essential Hindu Sanskaar (sacrament). Generally performed a day earlier or in the early morning of the wedding day, the Haldi ceremony involves the application of Haldi (Turmeric) on the face, neck, hands, and legs of the bride and groom by family members and friends. The air gets filled wi

How To Increase Chances of Getting Selected for the Indian Army?

Indian army is a brave and unified team of heroes who selflessly devote their lives to the nation's well-being and protection of its citizens. To become a part of this team, aspirants start preparing early in their lives and follow a disciplined lifestyle to stay on top of their fitness game and improve their chances of qualifying for the entrance exam. The journey of becoming a soldier of the Indian army involves qualifying in the NDA and SSB exams and successfully completing 4 years of mandatory training.   Every year, the Indian army offers various recruitment options to defence enthusiasts, each requiring a unique set of skills to be selected. In most cases, candidates prioritize clearing the National Defence Academy (NDA) examination conducted by the Union Public Service Commission (UPSC). However, aspirants can also qualify for the Combined Defense Services (CDS) examination conducted by UPSC to fulfill their dream of serving the motherland.    The other options include Techn

10 Exercises for Women Aspirants to Strengthen Upper Body for NDA

The women of India have significantly contributed to the revolutions and transformations in the nation by breaking barriers and reshaping societal norms. Their involvement and influence extend across various fields, including politics, science, arts, and the military, exhibiting their resilience, intelligence, and leadership.   Women's decision to join the military is an adventurous and pioneering step that demonstrates that strength and capability are not gender specific. Annually, thousands of women candidates take the NDA exam, and upon qualifying, they occupy higher ranks in the military during their careers. They work toward physical fitness for the NDA to achieve this dream. They do this by working on their physiology and enhancing their strength, stamina, and endurance. It involves a dedicated regimen of workouts tailored to build muscle mass and power in specific body areas. For instance, women candidates work on strengthening their upper bodies as it helps them carry heav